गुलमोहर क्रिकेट अकादमी की जीत में कामरान सिद्दीकी का शतक


लखनऊ। प्लेयर ऑफ द मैच कामरान सिद्दीकी (100) के शतक और तनिष्क दिवाकर (52) व सर्वेश पटेल (51) के अर्धशतकों से गुलमोहर क्रिकेट अकादमी ने द्वितीय विंटर ट्राफी फ्रेंडशिप सीरीज के मैच में हरीकेन क्रिकेट क्लब को 267 रन के भारी अंतर से मात दी।
कॅरियर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में गुलमोहर क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में तीन विकेट पर 342 रन का बड़ा स्कोर बनाया। कामरान (100 रन, 57 गेंद, 12 चौके, तीन छक्के) ने आतिशी शतक जड़ा। 
 इसके साथ तनिष्क दिवाकर (52 रन, 72 गेंद, एक चौका) व सर्वेश पटेल (51 रन, 35 गेंद, 8 चौके) ने अर्धशतकीय पारी खेली। हरीकेन क्लब से अनीष, आर्यन श्रीवास्तव व कात्यायन को एक-एक विकेट मिला। 
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए हरीकेन क्लब 26.3 ओवर में 75 रन पर सिमट गया। टीम से अनीश (28) और प्रभाव मिश्रा (12) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। गुलमोहर क्रिकेेट अकादमी से अंकित सिंह व प्रेम प्रकाश को तीन-तीन जबकि जगत सिंह को दो विकेट मिले।

Comments